कंप्यूटर की दुनिया में एक कंप्यूटर नेटवर्क सा बन गया है. Computer क्या है लगभग ज्यादातर लोग जानते ही हैं. Mobile को भी एक छोटा कंप्यूटर बोलै जाये तो गलत नहीं है क्योकि छोटे काम हम बड़ी आसानी से मोबाइल भी कर लेते हैं. लेकिन कभी कभी लोगो के मन में एक सवाल आ जाता है computer full form (Full form of Computer) क्या होता है.
दोस्तों आज के समय में Computer ने आधुनिक जीवन को इतना सरल बना दिया है जिसकी कुछ साल पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. जो काम करने में सालो लग जाते थे उसी काम को आज समय में मिनट में कर दिया जाता है. इन सबका बड़ा कारण कंप्यूटर क्रांति के आने हुई है. आधुनिक जीवन में कंप्यूटर इतनी महत्वाकांशा हो गयी है की कंप्यूटर के बिना आसान नहीं है.
जैसे Mobile आज समय में सबकी जरुरत बन गयी है. मोबाइल न हो तो बहुत से लोग रह सकते। क्योकि मोबाइल और internet के तेज विस्तार से जीवन को दिया है. जैसे अगर हमें कई किलोमीटर बैठे फॅमिली, दोस्त रिस्तेदार से बात करनी हो तो मोबाइल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म जरिये बड़ी आसानी से उनसे conversation किया जा सकता है.
कंप्यूटर क्या होता है
कंप्यूटर एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक मशीन होती है जिसका इतेमाल calculation करने के लिए उपयोग में लाया जाता है. सभी computer में एक Central Processing unit होता है जिसका काम कंप्यूटर के सभी कामो को कण्ट्रोल करना होता है.
Computer शब्द अंग्रेजी के Compute शब्द से लिया गया है. जिसका अर्थ होता है calculate गड़ना करना होता है. इसलिए कंप्यूटर को गड़ना संगड़क करनेवाली मशीन भी कहा जाता है. कंप्यूटर अकेले काम नहीं करते है इसको चलने के लिए अलग अलग software और कई इनपुट devices की जरुरत होती है. जिनको मिलाके कंप्यूटर अपना काम करता है.
आईये बात को ज्यादा लम्बा न करके computer full form के जाने. क्या computer full form होता है या नहीं। अगर होता है तो क्या है computer full form.
Computer full form
C-Common
O-Operating
M-Machine
P-Purposely
U-Used for
T-Technological
E-Educational
R-Research
Computer full form in Hindi
C: सी = आम तौर पर
O; ओ = संचालित
M: एम = मशीन
P: पी = विशेष रूप से
U: यू = प्रयुक्त
T: टी = तकनीकी
E: ई = शैक्षिक
R: आर = अनुसंधान
कंप्यूटर से सम्बंधित फुल फॉर्म in hindi and english
कंप्यूटर फुल फॉर्म लिस्ट
ALU = अंकगणित तार्किक इकाई
सीयू = नियंत्रण इकाई
कंप्यूटर = सामान्य रूप से संचालित मशीन विशेष रूप से प्रौद्योगिकी शिक्षा और अनुसंधान के लिए उपयोग की जाती है
सीपीयू = सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
RAM = रैंडम एक्सेस मेमोरी
ROM = रीड ओनली मेमोरी
डॉस = डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
सीडी = कॉम्पैक्ट डिस्क
यूएसबी = यूनिवर्सल सीरियल बस
डीवीडी = डिजिटल वीडियो डिस्क
एचडीडी = हार्ड डिस्क ड्राइव
एसएसडी = सॉलिड स्टेट ड्राइव
आईपी = इंटरनेट प्रोटोकॉल
HTTP = हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
HTML = हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
URL = यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर
WWW = वर्ल्ड वाइड वेब
पीडीएफ = पोर्टेबल दस्तावेज़ प्रारूप
जेपीईजी = संयुक्त फोटोग्राफिक विशेषज्ञ समूह
Computer related full form in english
ALU = Arithmetic Logical Unit
CU = Control Unit
Computer = Commonly Operated Machine Particularly Used for Technology Education and Research
CPU = Central Processing Unit
RAM = Random Access Memory
ROM = Read Only Memory
DOS = Disk Operating System
CD = Compact Disk
USB = Universal Serial Bus
DVD = Digital Video Disk
HDD = Hard Disk Drive
SSD = Solid State Drive
IP = Internet Protocol
HTTP = Hyper Text Transfer Protocol
HTML = Hypertext Markup Language
URL = Uniform Resource Locator
WWW = World Wide Web
PDF = Portable Document Format
JPEG = Joint Photographic Expert Group
Computer से जुड़ी ये जानकारियां कभी कभी exam में भी पूछे जाते हैं. ऐसे ही और भी जरुरी जानकारियों Computer से जुड़ी ये जानकारियां कभी कभी exam में भी पूछे जाते हैं. ऐसे ही और भी जरुरी जानकारियों के लिए दूसरे पोस्ट भी पढ़ सकते हैं. इन जानकारियों को अपने दोस्तों और अपने करीबियों को भी शेयर कर सकते हैं जिनसे उनको भी अलग अलग तरह की जरुरी जानकारियों से अवगत हो सके. अगर आपके कुछ comment और सुझाव हैं तो निचे कमेंट बॉक्स में comment कर सकते हैं जिसको आने वाले ब्लॉग में इम्प्लीमेंएट कर सके.
Read more:-