My story Dubai trip | Dubai Gold Market | Dubai Currency | Dubai Photos | Burj khalifa

मेरी स्टोरी (My story) में इस शहर ने मेरी लाइफ सी बदल दी. यहाँ आने के बाद ही मेरे जीवन की एक नयी कहानी की सुरुवात हुई. हर किसी का सपना होता है की वो अच्छा जॉब करे ढेर सारे पैसे कमाए और अपने सपनो को साकार करे. कुछ इसी तरह का मेरा भी सपना था. सपने तो हर कोई देखता है लेकिन पूरा बहुत ही कम लोगों का होता है. My Story के तहत मेरी यात्रा के दौरान कई अनुभवों का जिक्र किया है. मेरे इन अनुभवों से काफी कुछ सिख सकते हैं.

Dubai city

My Story Worlwide tour in Hindi

मै अपने आपको बहुत खुशनसीब मानता हूँ. देर ही सही लेकिन दुरुस्त आया. जहाँ कुछ साल पहले मैं सपना देखता था वो सपना साकार होने लगा. २०१० से मैंने अपनी जर्नी सुरु की काफी उतार चढ़ाव रहे जिंदगी में। २०१० से मैं जॉब करना सुरु किया लेकिन बहुत ही कम सैलरी थी उस समय. परिवार चलाना बहुत ही मुश्किल था.

UNITED ARAB EMIRATES HOTEL

सुरु में मैंने सीरिया से शिप ज्वाइन किया. उस समय सीरिया में गृह युद्ध जैसे हालत नहीं थे. काफी शांति भरा माहौल था. पुरे एक साल मैंने जॉब किये वहा से मैंने कार्गो शिप के जरिये Turkey, Egypt, Libya, Lebnon, Cyprus, Greece, Romania देशों की यात्रा की. यात्रा काफी डिफिकल्ट था.

Salvage job succesfully completed at UAE location

मै इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसे शहर की यात्रा के बारे में बतानेवाला हूँ जिस सिटी को विजिट करने और उसे देखने का हर किसी का मन होता है. मै गल्फ कंट्री UAE के बहुत ही खूबसूरत शहर Dubai के बारे में चित्रित और अपनी यात्रा के बारे में बतानेवाला हूँ. My Story में विस्तृत जानकारी नहीं दे सकता हाँ अपनी यात्राओं के बारे में जरूर शेयर कर सकता हूँ जिससे की आप लोगों को भी बाहरी दुनिया का सही पता चल सके.

Dubai City, UAE

दुबई की यात्रा मैंने पहलीबार की और मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा. अपनी इस यात्रा के बारे में फोटो के माध्यम से भी एक्सप्लेन करूँगा. Dubai अपने आप में एक बहुत ही खूबसूरत शहर है जो अपने आप में बहुत कुछ समेटे हुए है. Dubai शहर को बिज़नेस हब भी कहा जाता है.

Zodiac launched for routine trail purpose

UAE एक बहुत ही विकसित शहर है. वहां लाखो विदेशी अपनी बहुत उम्मीद लेके UAE के शहरों में जाने का सपना रखते हैं. सपने पुरे करने के लिए लोग UAE के दुबई जैसे शहरों में जाते हैं. Gulf में ऐसे बहुत से देश हैं जहा पे लोग अपनी रोजी रोजगार के लिए वहां पे जाने का सपना सजोये रहते हैं.

Gulf कंट्री Saudi Arabia, United Arab Emirates, Oman, Qatar, Bahrain, Kuwait जैसे देश मुख्य पार्ट हैं. इन देशों में भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका जैसे एशियाई देशों से अधिकतर कामगार वहा रोजगार के लिए जाते रहते हैं.

Diving Job

दुबई में मै २०१९ में जॉब के लिया गया. मै Merchant Navy के जॉब के लिए सेलेक्ट हुआ था. वहां से शिप ज्वाइन करके मैंने १४ months काम भी किया. Covid १९ के वजह से छुट्टी ना मिल पाने से हॉलिडे पे सही समय पे नहीं जा सका.

इसी ट्रिप के कुछ फोटोज हैं जो शायद ही ऐसे फोटोग्राफ देखने को मिले. मै इन photos के माध्यम से अपनी इस यात्रा को शेयर कर रहा हूँ.

Dubai Port

Free Job Alert for Dubai

अगर आप Free job alert या job ऑफर के बारे में सोच रहे हैं तो कभी भी ऐसे फ्रॉड एजेंट के चक्कर में न पड़े ऑनलाइन बहुत सी websites हैं उनका सहारा ले सकते हैं. उनके माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अगर किसी लोकल प्लेसमेंट एजेंट के द्वारा UAE या किसी और country के लिए जॉब के लिए जाना चाहते हैं तो सर्टिफाइड एजेंट के द्वारा ही जाएँ.

और भी इंटरेस्टिंग स्टोरी पढ़े:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *