WhatsApp Web कैसे use करे पूरी जानकारी इन हिंदी
आज के समय में सोशल मीडिया का इतना ज्यादा चलन है की पूरी दुनिया सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिये जुड़ी हुई है. ऐसे में Whatsapp, Whatsapp web, Facebook, Twitter, Linkedin और Instagram जैसे बहुत से social media नेटवर्क है जिसका करोडो लोग हर दिन उपयोग करते रहते हैं.
सोशल मीडिया के जरिये इस समय एक दूसरे से जुड़ना काफी आसान हो गया है. चाहे वो दुनिया के किसी भी कोना में क्यों न बसा हो. लेकिन इस समय सोशल मीडिया नेटवर्क में सबसे ज्यादा उपयोग करने की बात करे तो Whatsapp, Whatsapp web, web whatsapp का उपयोग करते हैं.
व्हाट्सएप्प के बारे में कौन नहीं जानता। अगर कोई स्मार्टफोन उपयोग करता है तो उसके फ़ोन ये इसका मोबाइल एप्प जरूर इनस्टॉल होगा. Whatsapp web यूजर ब्राउज हैं. Whatsapp दुनिया के १०० देशो में पॉपुलर है. इसको उपयोग करनेवाले दुनिया में २.5 बिलियन से भी ज्यादा हैं.
व्हाट्सएप्प या Whatsapp web जरिये आप voice calling, voice messages, वीडियो कालिंग, Voice Chat, Video status जैसे फीचर उपयोग हैं. Whatsapp web के जरिये आप इसे desktop या वेब पे उपयोग कर सकते हैं.
व्हाट्सएप्प web के जरिये भी आप लगभग हर फीचर का उपयोग सकते हैं. व्हाट्सएप्प को उपयोग करना काफी आसान है. व्हाट्सएप्प मै भी खुद उपयोग करता हूँ. व्हाट्सअप्प के जरिये दोस्तों, रिश्तेदारों और सगे सम्बन्धी सबके साथ बड़ी आसानी से कन्वर्सेशन हो जाता है. चाहे वो किसी भी कोना में क्यों न हो. बड़ी आसानी से एक दूर बैठे लोगो से भी कनेक्ट हो जाते हैं.
Whatsapp उपयोग करने के फायदे
जैसा की हम सभी जानते हैं की whatsapp या whatsapp web एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. और पूरी दुनिया में whatsapp के सबसे ज्यादा यूजर हैं. सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा यूजर होने के वजह से हर किसी साथ जुड़ना काफी आसान है.
अगर कोई इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स हो तो उसे बड़ी ही आसानी से एक ही क्लिक में जरुरी लोगों के साथ शेयर हो जाता है. अपना अपना जरुरी काम भी रुकता नहीं और बड़ी आसानी से पूरा हो जाता है. अगर जरुरी फोटोज भी किसी को भेजना हो तो बड़ी ही सरलता से क्लिक पे भी दूसरे भेज दिया जाता है.
अगर किसी को कोई जरुरी शार्ट वीडियो भी भेजना हो तो उसे रिकॉर्ड करके whatsapp या whatsapp web के जरिये भेज सकते हैं. अगर किसी को voice chat भी करना हो तो voice रिकॉर्ड करके कन्वर्सेशन कर हैं. व्हाट्सएप्प में ग्रुप भी बना सकते हैं.
Whatsapp web scan कैसे करें
Whatsapp web उपयोग करने के लिए सबसे पहले Whatsapp web किसी भी ब्राउज़र में ओपन करेंगे. जैसे google ब्राउज़र में ओपन करते हैं. Google browser में type करेंगे Whatsapp web. टाइप करने के बाद सर्च रिजल्ट्स के पहले पेज में टॉप पे कुछ इस तरह के रिजल्ट्स show होंगे.
रिजल्ट्स में जो सबसे पहले दिखाई देगा उसको ओपन करें कुछ इस तरह से Whatsapp का main होम पेज दिखाई देगा.
Whatsapp अकाउंट से कनेक्ट करने के लिए आप जिस अकाउंट से जोड़ना चाहते हैं. उस मोबाइल नंबर के व्हाट्सप्प अप्प को ओपन करेंगे. ओपन अकाउंट करने के बाद कार्नर में तीन डॉट दिखाई देंगे हमें उसपे क्लिक करना है.
तीन डॉट पे क्लिक करने के बाद वह पे क्रमसः New Group, New Broadcast, Linked Devices, Starred Messages, Payments और setting ओप्तिओंस दिखाई देंगे. Whatsapp web से connect करने के लिए Linked Devices पे क्लिक करना है. Linked Devices पे क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का डिस्प्ले दिखाई देगा.
Use Whatsapp on other devices
उसके बाद ग्रीन बॉक्स में Link A Device लिखा होगा उसपे क्लिक करेंगे। उसपे क्लिक करने के बाद whatsapp web scanner कुछ इस तरह का डायलाग बॉक्स Whatsapp web scan ओपन होगा.
उसके बाद दूसरे डिवाइस के Whatsapp web बार कोड को स्कैन करेंगे. स्कैन करने के बाद Whatsapp web पे आपका व्हाट्सप्प अकाउंट ओपन हो जायेगा.
इसके बाद आपका अकॉउंट वेब ब्राउज़र में ओपन हो जायेगा. आप किसी के साथ भी messages, Voice Chat, Whatsapp Video call, Voice Calling, Video Chat बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. Web Whatsapp में आपको ७ ओप्तिओंस मिलते हैं. आप कार्नर में जब थ्री डॉट पे क्लिक करेंगे तो आपको New Group, Create a Room, Profile, Archived, Starred, Setting और Logout का ऑप्शन मिलता है.
New Group ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद आपको नया ग्रुप बनाने का Add Group Participants का डिस्प्ले show होगा। जिसमे आप अपने कांटेक्ट लिस्ट से किसी को भी add करके group बना सकते हैं. जिसमे open और प्राइवेट group बना सकते हैं. Open group में सभी मेंबर मैसेज और चाट कर सकते हैं और प्राइवेट ग्रुप में केवल जो एडमिन होगा वही Message कर सकता है.
व्हाट्सएप्प वेब menu के उपयोग
दूसरा ऑप्शन आता है Create a Room. Create a Room पे क्लिक करने के बाद आपको Introducing Messenger room वाला डिस्प्ले दिखाई देगा। जिसमे ग्रीन बॉक्स में Contiune Messenger क्लिक करके messenger room पे enter और कनेक्ट हो सकते हैं.
थर्ड में प्रोफाइल का ऑप्शन आता है लेकिन इसमें ज्यादा कुछ नहीं ऑप्शन है केवल Your Name और About को एडिट करके अपडेट कर सकते हैं.
फोर्थ ऑप्शन आता है Archived का इसमें आपके Archived Chats show होंगे.
इसके बाद आता है Starred ऑप्शन जिसमे starred messages दिखाई देते हैं.
जरुरी जानकारियों के लिए: आगे पढ़े
इसी तरह लास्ट में Setting और Logout का ऑप्शन आता है. सेटिंग में जाके अपने अकाउंट की सेटिंग हैं.
Whatsapp web में कभी कभी Network connection एरर आ जाता है. जिसके बाद आप logout करके दुबारा login कर सकते हैं.
कैसे डाउनलोड करें WhatsApp web app
Whatsapp web app डाउनलोड करने के लिए download लिंक दिया गया है जिसके माध्यम से whatsapp डाउनलोड किया जा सकता है.
व्हाट्सएप्प पे अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी लगा सकते हैं. Whatsapp Profile Picture, whatsapp logo और Whatsapp status डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए बहुत सी websites हैं जहा से फ्री में प्रोफाइल picture डाउनलोड कर सकते हैं. About में आप अपने बारे में या अपने बिज़नेस रिलेटेड जानकारियां fill कर सकते हैं.
Whatsapp में मैसेज को एक और अच्छा लुक दे सकते हैं Whatsapp sticker के जरिये. Whatsapp मस्सागिंग के टाइम बहुत से अच्छे अच्छे fiture हैं जिनका उपयोग करके messaging का एक अनोखा अनुभव ले सकते हैं.