सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

भारत में अगर खेलों की बात की जाये तो सबसे ज्यादा क्रिकेट को पसंद किया जाता है. इसकी क्रेज को इसी से समझा जा सकता है कि आईपीएल भारत में महत्सोव के रूप में लाखो लोग इसके इवेंट को देश ही नहीं पूरी दुनिया में देखा जाता है. आईपीएल दुनिया क्रिकेट की सबसे ज्यादा पसंद किया जानेवाला इवेंट माना जाता है. भारत की BCCI क्रिकेट बोर्ड दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट  बोर्ड मानी जाती है. इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी कुछ समय से और अच्छा क्रिकेट खेल रही है. इसलिए बहुत से क्रिकेट प्रेमियों के मन में एक सवाल जरूर आ जाता है की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है? इसकी जानकारी के लिए लेख को पूरा जरुर पड़े क्योंकि हमने भारत के साथ साथ दुनिया के टॉप महिला क्रिकेटर के बारे में बताया है जिन्होंने क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाया है.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

महिला क्रिकेट में भारत और दुनिया के सबसे ज्यादा रन बननेवाली महिला क्रिकेट खिलाड़ी कौन सी हैं? ये सवाल काफी लोगो के मन में भी आता है जो क्रिकेट को पसंद करते हैं. ऐसे भी क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बन गया है. क्रिकेट अब पुरुष क्रिकेट के साथ साथ महिला क्रिकेट भी समय दर समय काफी लोकप्रिय होते जा रही है. इंडियन क्रिकेट बोर्ड इस समय महिला क्रिकेटरों को भी काफी प्रोत्साहित कर रहे हैं. हाल के कुछ दिनों में उनके फीस में भी कई गुना बढ़ोतरी की गयी है जिससे खिलाडियों का अस्तर और बढ़ सके. आनेवाले समय में महिला क्रिकेट में और भी बदलाव देखने को मिल सकता है.

अगर भारतीय महिला क्रिकेटर की बात की जाये की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है? सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी  “मिताली राज” हैं जो की भारतीय टीम की सबसे ज्यादा लोकप्रिय खिलाड़ी हैं, दूसरे स्थान पे “शेर्लोट एडवर्ड्स”, तीसरे स्थान पे “स्टेफनी टेलर”, चौथे स्थानपे “सूजी बेट्स” और पाँचवे स्थानपे “मेग लैनिंग” हैं.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
Rank Name (Women’s Cricket Player) Country Runs
1 Mithali Raj INDIA 7805
2 Charlotte Edwards ENGLAND 5992
3 Stafanie Taylor WEST INDIES 5298
4 Suzie Bates NEW ZEALAND 5045
5 Meg Lanning AUSTRALIA 4844

Read more:

IPL 2022 Live update, Live score, IPL Team ranking in hindi

Top 10 News Channel of India

महिला क्रिकेट संस्करण में मिताली राज सबसे ज्यादा 7805 रन्स बनकर दुनिया की नंबर एक खिलाडी हैं. जो ये रिकॉर्ड अभी तक तो नजर नहीं आता की किसी देश की खिलाडी तोड़ सके. हालाँकि शेर्लोट ऐडवर्ड्स 5992 रन्स बनाके दूसरे नंबर पे हैं. मिताली राज ने अभी तक 200 ODI Matches खेले हैं जिसमे इन्होने 6000 रन्स बनाये हैं. मिताली राज के नाम 20 साल तक लगातार क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड भी इन्ही के नाम है. वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से 1000 रन्स बनाने का रिकॉर्ड भी मिताली राज के नाम है. T20 महिला क्रिकेट में 2000 रन्स बनाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम है. देखा जाये तो ऐसे और भी बहुत से रिकॉर्ड मिताली राज के नाम हैं जिन्हे अपने क्रिकेट कर्रिएर के सुनहरे समय में हासिल किया है.