Best Dubai Trip दुबई को एक सपनो का शहर कहा जाता है. यहाँ की बड़ी बड़ी बिल्डिंग्स को देख के ही इसे दूसरे गल्फ के देशों से अलग कर देता है.

गल्फ के देशों में इस UAE के शहर को सबसे खूबसूरत कहा जाता है. इस खुबसूरत से शहर में आप लोगो को ये जानकर हैरानी होगी की यहाँ पे रहनेवालों की संख्या विदेशी लोगो की है. जो ज्यादातर एशियाई लोगो की संख्या है. अगर आप job के तलास में हैं और आपके अन्दर कुछ अच्छा काम का हुनर है तो इस शहर में अच्छे वेतन पे अच्छी कंपनी में नौकरी मिलने का भी मौका हो सकता है. 

यहाँ पे बाहरी देशों के लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. लोग इस खूबसूरत से देश में रोजगार के लिए भी काफी ज्यादा संख्या में जाते हैं. यहाँ काफी ज्यादा में भारतीय लोग रहते जो की ज्यादातर नौकरी करनेवाले लोग हैं. इसके अलाव अदुसरे देश के भी लोग हैं. जैसे नेपाल, पाकिस्तान,  बांग्लादेश, फिलिपींस, श्रीलंका और भी बहुत से देशों के लोग यहाँ पे रोजगार के लिए यहाँ के दुबई जैसे शहर का रुख करते हैं. 

Dubai City, United Arab Emirates. इस देश का दुबई शहर अपनी खूबसूरती और बड़ी बड़ी इमारतों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. जैसा की आपको तस्वीरों से पाता चल ही गया होगा.  

Dubai city- इसकी खूबसूरती देखते ही कहेंगे वाह. यहाँ पे बुर्ज खलीफा ऐसी ईमारत है जो दुनिया में सबसे ऊँची बिल्डिंग का ख़िताब हासिल है. ये दुनिया की एकलौती सबसे ऊँची बिल्डिंग है जिसे सबसे अलग पहचान देती है. लोग इस बिल्डिंग को देखने के लिए विदेशी सैलानी काफी संख्या में आते हैं.  ऊनिऊआ के इस सहर में सैलानी लोग काफी संख्या में घुमने आते हैं. 

इस शहर की खूबसूरती देखते ही बनती है. अगर आपने भी गल्फ कंट्री में job करने के बारे में सोचा है तो ये शहर आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है. अगर आपको किसी भी कातागोरी में कोई भी काम आता है तो यहाँ पे आपको काफी आसानी से job मिल सकता है. job के साथ साथ अच्छा सैलरी भी मिल सकता है.