गल्फ के देशों में इस UAE के शहर को सबसे खूबसूरत कहा जाता है. इस खुबसूरत से शहर में आप लोगो को ये जानकर हैरानी होगी की यहाँ पे रहनेवालों की संख्या विदेशी लोगो की है. जो ज्यादातर एशियाई लोगो की संख्या है. अगर आप job के तलास में हैं और आपके अन्दर कुछ अच्छा काम का हुनर है तो इस शहर में अच्छे वेतन पे अच्छी कंपनी में नौकरी मिलने का भी मौका हो सकता है.
Dubai city- इसकी खूबसूरती देखते ही कहेंगे वाह. यहाँ पे बुर्ज खलीफा ऐसी ईमारत है जो दुनिया में सबसे ऊँची बिल्डिंग का ख़िताब हासिल है. ये दुनिया की एकलौती सबसे ऊँची बिल्डिंग है जिसे सबसे अलग पहचान देती है. लोग इस बिल्डिंग को देखने के लिए विदेशी सैलानी काफी संख्या में आते हैं. ऊनिऊआ के इस सहर में सैलानी लोग काफी संख्या में घुमने आते हैं.