Hindi Writing Contests

क्या आप तैयार हैं लेखन प्रतियोगिता (Writing Contests) में भाग लेने के लिए. टॉप 3 के विजेता को विशेष उपहार और Kahaniinhindi.com में काम करने का मौका. क्या आपको भी हिंदी लिखना पसंद है तो देर किस बात की कर रहे हैं जल्दी से रजिस्टर करे और KahaniInHindi के साथ जुड़ने का मौका और आकर्सक उपहार पायें. हिंदी लेखन प्रतियोगिता में अप्लाई करने के लिए कुछ विशेष शर्तें हैं जिनको हमने निचे बताया हुआ है. इसमें भाग लेने के लिए कोई फीस नहीं देना है ये KahaniInhindi केवल उन लोगों के लिए एक सही प्लेटफार्म प्रदान करने की कोसिस कर रहा है, जो लेखन में रूचि रखते हैं जैसे कहानियां लिखना, कवितायेँ लिखना, टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारियों को अपने लेखन के माध्यम से बताना, शायरी लिखना, ख़बरों को अपने माध्यम से कुछ सही तरीके से अपने लेखन के माध्यम से प्रस्तुत करना, शिक्षा से जुडी जानकारियों को सही तरीके से बताना.

Competitions with Cash Prizes – नगद जीतने का मौका

प्रतियोगिता में जीतनेवाले को विशेष उपहार मिलेगा और इनमें से टॉप 15 लोगों को KahaniInHindi.com के सदस्यों के साथ काम करने का मौका भी. हमारा एक ही उद्देश्य है सही टैलेंट को उसका अधिकार दिलाना और उसको एक आगे ले जाना. हमारी कोसिस रहेगी कि आनेवाले समय में इसका और विस्तार किया जायेगा. आप हमारे साथ जुड़ के फ्रीलांसर की तरह काम करने का मौका भी मिलेगा. इसमें कोई भी भाग ले सकता है. इसके लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है .

लेकिन आपको थोड़ा टाइपिंग और लिखने की कला मालूम होनी चाहिए अगर आपको कंप्यूटर का थोड़ा भी जानकारी है और आप कंप्यूटर पे टाइपिंग का काम जानते हैं तो आपको आनेवाले समय में काफी आसानी हो सकती है. इसमें भाग लेने के लिए आप अपने द्वारा एक हिंदी आर्टिकल लिख के निचे दिए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के जरिये अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपका आर्टिकल अच्छा रहा तो आपको टॉप 50 में सेलेक्ट किया जायेगा. इसमें Kahaniinhindi में काम करने का मौका भी दिया जायेगा जिससे एवज में आपको आपके काम के हिसाब से पेमेंट भी दिया जायेगा. बहुत त्रुटि रही तो हमारे एक्सपर्ट द्वारा आपको ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इसके बाद इसमें से 15 लोगों को सेलेक्ट किया जायेगा. जिसमे से टॉप 3 लोगों को विशेष उपहार भी दिया जायेगा. और सभी 15 लोगों को हमारी टीम के साथ फ्रीलांसर की तरह काम करने का मौका भी दिया जायेगा.

Hindi Writing Contests प्रतियोगिता के कुछ विशेष बातें

    1. आर्टिकल 1000 वर्ड्स से कम नहीं होना चाहिए.

    1. आर्टिकल कॉपी नहीं होना चाहिए.

    1. किसी भी हेल्प के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

    1. Apply करने के लिए अप्लाई फॉर्म में दिए गए डिटेल्स के जरिये भरकर अप्लाई कर सकते हैं.


    1. रिजल्ट जानने के लिए नोटिफिकेशन बेल्ल को सब्सक्राइब कर दीहियेगा जिससे आपको तुरंत जानकारी मिल सके.
अधिक जानकारी के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Apply